मुज़फ्फरनगर में दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं पशु मेले का आज होगा समापन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह होंगे शामिल

जनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के अथक प्रयास से 6 अप्रैल को शुरू हुआ कृषि प्रदर्शनी एवं पशु मेला, उत्तर भारत का सबसे बड़ा पशु मेला 50,000 से अधिक लोगों की है खाने पीने की व्यवस्था,

जनपद में चल रहे कृषि एवं पशु मेले में 180 प्रदर्शनी स्टॉल लगे हैं जिनमें से 28 मशीनरी और उपकरणों से, 35 कृषि स्टार्टअप से, 17 कृषि मंत्रालय से, 40 पशुपालन और डेयरी विभाग से, 15 मत्स्य पालन क्षेत्र से और 45 आईसीएआर, एसएयू, कॉमन सर्विस सेंटर और पशु चिकित्सा फार्मास्यूटिकल्स से हैं, जहाँ इन एजेंसियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए व्यवस्था की गई है । मेले में स्कूल और कॉलेज के छात्रों, पशुपालको , किसानो सहित लगभग 20000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एनिमल शो में विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के लगभग 1000 पशुओं ने भाग लिया। पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश के राज्य अधिकारियों ने पशु प्रदर्शनी में प्रवेश के लिए पशुओं के स्वास्थ्य की स्थिति सुनिश्चित करने के बाद पशु पंजीकरण का ध्यान रखा।
पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद, गणमान्य व्यक्तियों ने पशु स्टालों, प्रदर्शनी स्टालों और पशु शो का दौरा किया जहां विशेषज्ञों द्वारा गौ वंशीय पशु , भैंस, भेड़ और बकरियों की विभिन्न प्रजातियों का मूल्यांकन किया गया।

मेले के पहले दिन 6 अप्रैल को मवेशियों की विभिन्न श्रेणियों, साहीवाल, हरियाना, थारपारकर, राठी, गिर और कांकरेज नस्लों जैसी अन्य देशी गौ नस्लों और विदेशी/संकर नस्ल के मवेशियों तथा मुर्रा भैंस नस्ल के लिए पशु शो और जजिंग का आयोजन किया गया था। । निर्णायक समिति में आईसीएआर, राज्य पशुपालन विभाग, राज्य कृषि/पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों जैसे विभिन्न संस्थानों के पशु विज्ञान/पशु चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल थे। साथ ही, गौ , भैंस, भेड़ और बकरी के प्रबंधन और जल प्रबंधन पर व्याख्यान देने वाले तकनीकी सत्र भी आयोजित किए गए। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आने वाले किसानों के लिए लॉटरी योजना की भी व्यवस्था की गई, जो कि कृषि उपकरणों के विभिन्न निर्माताओं द्वारा प्रायोजित थी।
मेले का आयोजन पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार द्वारा आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल, मेरठ के समन्वय से किया गया था। कृषि मेले के अगले दिन के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम भेड़, बकरी और घोड़े का प्रदर्शन और मूल्यांकन हैं। आज 7 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले समापन सत्र के दौरान पशु शो और लॉटरी योजना के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

मेले का कल 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था शुभारंभ जिसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ,केंद्रीय राज्यमंत्री ड्सक्त्र संजीव बालियान, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह जतिन प्रसाद और कपिल देव अग्रवाल रहे थे शामिल,

गिरिराज सिंह कैबिनेट मंत्री, ग्राम विकास, भारत सरकार, समापन सत्र समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page