बड़ा हादसा:सड़क पर खड़े कंटेनर में जा घुसी आर्केस्ट्रा पार्टी से भरी पिकअप, तीन की मौत, आठ घायल
देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर पूरवा के पास बुधवार भोर में आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप सड़क पर खड़े कंटेनर में घुसने से आर्केस्ट्रा संचालक रामबाबू समेत तीन की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात का समय होने के कारण घायलों तक सहायता पहुंचने में भी देरी हुई।पिकअप की कंटेनर से इतनी जोरदार टक्कर हुई कि घरों में सोए लोग जग गए। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में एक युवती भी शामिल है। मृतक मऊ जनपद के रहने वाले हैं।