मसूरी शहर के कैमल बैक रोड स्थित होटल द रिंक (ओल्ड रिंक हॉल) में लगी भीषण आग
अनुज त्यागी
देहरादून- मसूरी शहर स्थित होटल में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, होटल स्टाफ ने भाग कर बचाई अपनी जान, सड़क किनारे खड़े वाहनों में भी लगी आग, होटल द रिंक,ओल्ड रिंक हॉल चपेट में आया, ओल्ड रिंक हॉल चपेट में आने से जलकर राख , मसूरी शहर के कैमल बैक रोड स्थित है होटल,पुलिस के मुताबिक होटल था बंद, अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।।