नोएडा। बीते वर्ष जुलाई माह में श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज के 10 युवा लड़कों की फर्जी नामजदगी हुई थी इसी को लेकर आज त्यागी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की और सभी बच्चों से फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से त्यागी भूमिहार समाज के अलग-अलग संगठनों ने अपने सैकड़ों की संख्या में त्यागी भूमिहार समाज के लोगों के साथ नोएडा में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की और पूरे प्रकरण के विषय में अपना मांग पत्र दिया

जिसमें बताया गया की त्यागी समाज के युवा 10 बच्चे मानवता के आधार पर और अनु त्यागी के बुलाने पर बच्चे खाने पीने की जरूरी सामग्री लेकर अनु त्यागी के घर पर पहुंचे थे जहां पर पड़ोसियों के द्वारा बच्चो को मारपीट करते हुए बंधक बना लिया और पड़ोसियों व राजनीतिक लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाकर उन बच्चों को गिरफ्तार करा दिया गया जिसके बाद त्यागी भूमिहार समाज ने अगस्त के महीने में नोएडा में एक विशाल महापंचायत का भी आयोजन किया था, त्यागी भूमिहार समाज ने अपने मांग पत्र में बताया सभी बच्चों पर पूर्व में कोई भी अपराधिक या किसी भी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने त्यागी भूमिहार समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच कर निर्दोष बच्चों के नाम हुए मुकदमे को खत्म कर देंगे इस दौरान कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीजीपी देवेंद्र चौहान से फोन पर बातचीत कर पूरे प्रकरण की उन्हें जानकारी दी।।

मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर भैया दास, बसंत त्यागी , विनोद त्यागी, देवव्रत त्यागी, हरिओम त्यागी अध्यक्ष त्यागी सभा,पंकज त्यागी बरला, विजय पाल त्यागी छपार, अमित त्यागी चांदपुर, विपिन त्यागी जिला पंचायत सदस्य, अरुण त्यागी जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख शाहपुर अरविंद त्यागी, ब्लॉक प्रमुख खरखोदा पुनीत त्यागी, ब्लाक प्रमुख माछरा अशोक त्यागी, उद्योगपति नवीन त्यागी, शिवम त्यागी बरनावा, अमरीश त्यागी मोरटा, डॉक्टर उदिता त्यागी, विपुल त्यागी ,हरिओम त्यागी खाईखेड़ी, अनुज त्यागी केंदुकी राजसत्ता पोस्ट, प्रदीप त्यागी, शालु त्यागी ग्राम प्रधान जड़ौदा पांडा सहित त्यागी भूमिहार समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *