अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जनपद मुजफ्फरनगर के मदर इंडिया इंटर कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन ठाकुर नन्द किशोर पुंडीर के सौजन्य से संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, कार्यकर्म में हजारो की संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं भाईचारे का एक बड़ा संदेश दिया गया कार्यक्रम में 36 बिरादरी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यकर्म आयोजक भाजपा नेता ठाकुर नंदकिशोर पुंडीर ने मुजफ्फरनगर लोकसभा से आए सभी क्षेत्रवासियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं सभी का आभार जताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से
बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला
हरिओम त्यागी, मुकेश आर्य दूधली, रविंद्र चौहान बुड्ढाखेड़ा – जैकी राज ग्राम प्रधान लुहारी, अर्चित आर्य, लोकेश सैनी, राणा तोप सिंह, अजय पुंडीर एडवोकेट, संदीप पुंडीर एडवोकेट, अनूप राठी, प्रदीप पुंडीर, पवन पुंडीर, तरुण पुंडीर दूधली, ठाकुर रविन्द्र प्रधान दूधली, राकेश पुंडीर दूधली,मनीष गर्ग भाजपा मण्डल अध्यक्ष, पुष्पांकर पाल, जाहिर अहमंद, राजीव गर्ग भाजपा, अनिल खेड़ा भाजपा,अजय सोम खेड़ा,परताप चौहान,नकूल उपाध्याय ठाकुर दिनेश पुंडीर,ठा० कुलदीप प्रधान कल्लरपुर ,ठा० संजय चौहान शाहबुदीनपुर प्रमोद राणा बिरालसी,कुलदीप सिंह मालिक, सहित हजारों की संख्या में ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।।
फोटो