मुजफ्फरनगर पुलिस की गोली के खौफ के चलते कुख्यात बदमाश के पुत्र अर्पित त्यागी ने किया कोर्ट में सरेंडर
चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें देहरादून सहित दिल्ली एनसीआर में दे रही थी अर्पित की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश
कई दिन से लगातार चरथावल थाना प्रभारी अर्पित के संपर्क में रहने वालो से थाने लाकर कर रही थी पूछताछ
चरथावल/मुजफ्फरनगर (जावेद आलम)
मुजफ्फरनगर पुलिस की गोली का ख़ौफ़ बदमाशों में इस कदर देखने को मिल रहा है कि बदमाश खुद कोर्ट में सरेंडर करने पर मजबूर है। चरथावल पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित किए गए कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पुत्र अर्पित त्यागी को पुलिस की गोली से बचने के लिए कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा आपको बता दें कि कई दिन पूर्व चरथावल पुलिस के द्वारा अर्पित त्यागी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद चरथावल पुलिस आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी जिसमें पुलिस के द्वारा 2 दिन पूर्व भी अर्पित त्यागी की एक साथी रक्षित को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था वहीं पुलिस की खौफ के चलते अर्पित त्यागी ने गैंगस्टर कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया अर्पित त्यागी पर बताया जा रहा है कि कई मुकदमें पूर्व में भी दर्ज है। आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित होने के बाद चरथावल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई गठित पुलिस टीमें अर्पित की तलाश में दिल्ली एनसीआर एवं देहरादून में ताबड़तोड़ दबिश दी थी साथ ही पुलिस के द्वारा उसके संपर्क में आने वाले लोगों को थाने लाकर पूछताछ भी की जा रही थी। जिसके चलते अर्पित को कोर्ट ने सरेंडर करना पड़ा,
बता दें दो दशकों तक जरायम की दुनिया में राज करने वाले कुख्यात विक्की त्यागी की 16 फरवरी 2015 में मुज़फ्फरनगर कोर्ट में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।