प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर

 

असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था; झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद।

 

में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया:

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल, प्रयागराज

माफिया अतीक और अशरफ की 14 दिन के लिए रिमांड स्वीकृत

उमेश पाल हत्याकांड प्रकरण में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड की मांग रखी और कोर्ट ने 14 दिन के लिए इसकी स्वीकृति दे दी। कस्टडी रिमांड के दौरान जेल में बंद रहते हुए शूटरों के साथ इंटरनेट कालिंग के जरिए किस तरह उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की, इसके बारे में दोनों से पूछताछ करेगी। इस मामले में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम तो पुलिस मुठभेड़ में गुरुवार को झांसी में ढेर कर दिए गए, मगर गुड्डू बमबाज सहित अन्य शूटरों के बारे में भी अहम जानकारी जुटाएगी, ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके।

 

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की. इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. CM योगी ने UP STF के साथ साथ DGP,स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी. इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई.

इन चारो अफसरों ने मिलकर इतिहास बना दिया… बधाई पूरी टीम को ..
1. संजय प्रसाद ( प्रमुख सचिव गृह )
2. आर के विश्वकर्मा ( डीजीपी यूपी)
3. प्रशांत कुमार ( स्पेशल डीजी )
4. अमिताभ यश ( ए डी जी एस टी एफ)

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *