रुद्रप्रयाग।आज सुबह बाबा केदारनाथ शीतकालीन गद्दी उखीमठ से धूमधाम बैंड बाजों के साथ निकली बाबा केदारनाथ की डोली , शीतकालीन में बाबा केदारनाथ ऊखीमठ में विराजमान होते हैं आज ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात बाबा केदारनाथ को केदारनाथ धाम के लिए विदा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्त जनों ने भाग लिया मुजफ्फरनगर से अपनी टीम के साथ आए व्यापारी नेता अंशुमन अग्रवाल ने भी पूजा-अर्चना कर धर्म का लाभ उठाया,
बाबा केदारनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल से अपने धाम के लिए रवाना हो गई है. आज डोली अपने पहले पड़ाव गुप्तकाशी तक जाएगी. 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जाएँगे।