नगर परिषद अध्यक्ष और समर्थकों द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन को रोकने नायब तहसीलदार के साथ गई पुलिस पर अध्यक्ष ने चलाई चप्पल

 

नगर परिषद अध्यक्ष और उसके समर्थकों द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन को नायब तहसीलदार के साथ रोकने गई पुलिस पर चप्पल चलाने वाली नगर परिषद अध्यक्ष और उसके समर्थकों पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूरा मामला सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र का है।जहां बीते सोमवार की रात ग्राम पथरा स्थित सुरांगी में नगर परिषद चित्रकूट की अध्यक्ष साधना पटेल और उसके समर्थकों द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध खनन करवाया जा रहा था।किए जा रहे अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार चित्रकूट सुमित गुर्जर पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर अवैध खनन को रोकने पहुंचे थे।पुलिस और नायब तहसीलदार को देखकर अध्यक्ष और उसके समर्थक आग बबूला हो गए।जहां नायब तहसीलदार और पुलिस द्वारा अवैध खनन को बंद कर देने की बात कही जा रही थी।इससे नाराज होकर अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से नायब तहसीलदार और पुलिस पर हमले का प्रयास किया गया,तो वही नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल द्वारा अपनी चप्पल उतारकर पुलिस कर्मचारी को मार दी गई।संख्या बल मे अधिक होने के कारण अध्यक्ष और उसके समर्थक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर जबरजस्ती छुड़वा कर चले गए।इसके बाद वापस लौट कर थाना चित्रकूट पहुंचे नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर की तहरीर पर चित्रकूट थाना पुलिस द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल,ड्राइवर छोटू पटेल और उसके अन्य समर्थकों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *