भारत विकास परिषद “विक्रमादित्य” ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

इटावा भारत विकास परिषद “विक्रमादित्य” ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल में होली मिलन समारोह, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंताक्षरी, फूलों की होली एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती और भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया ।

कवि सम्मेलन में हास्य कवि एवं व्यंगकार श्री पवन आगरी ने अपनी रचना “एक धार्मिक सीरियल में निर्माता ने एक बड़ा काम किया, उसने महाभारत के सीरियल में द्रौपदी के रोल में मल्लिका शेरावत को लिया” से सबको लोटपोट कर दिया ।

गीतकार एवं श्रंगार रस की कवियत्री डॉ0 रुचि चतुर्वेदी ने “मैं बिन्दु से रेखा बनाने चली हूँ, में सागर से नदिया मिलाने चली हूँ” गीत से सभी श्रोताओं के मन मोह लिया ।

शायर श्री राकेश निर्मल ने “मत करो मंहगा खुद को सस्ता रहने दो, लोगों से मिले का कुछ तो रास्ता रहने दो” का पाठ किया गया, जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा ।

श्रृंगार रस के कवि श्री अभिषेक शर्मा ने अपने रचना “ये जो तेरी ऑंखें हैं मेरे दिल से करती बातें हैं, इन आँखों में डूब वाये और हम खुद को ही भूल गए” का पाठ किया, जिसे श्रोताओं ने ड़ूब सराहा और जमकर तालियाँ बजाईं ।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों श्री राकेश शुक्ला, श्री एस.डी. त्यागी एवं श्री मनोज कुमार शर्मा जी का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक हरि नारायण चतुर्वेदी, अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव मधुरम दौनेरिया, कोशक़्ध्यक्ष प्रशांत जैन, महिला संयोजिका शुचि खंडेलवाल, ऋषि खंडेलवाल, लतिका, अखिलेश, शिप्रा, ऋतु दुबे, शेफाली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *