मुजफ्फरनगर दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को गाँधीनगर स्थित नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक नगर निकाय चुनाव बिजेन्द्र पाल द्वारा किया गया ।
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार  कु० ब्रिजेश सिंह रहे।
सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री उoप्रo एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद प्रभारी बृजेश सिंह को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।


राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव संयोजक अशोक कंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, उमेश मलिक, विक्रम सैनी, प्रमोद उटवाल, वंदना वर्मा मंच पर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मु0नगर नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रभारी बृजेश सिंह  नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की और बताया कि सभी निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट प्राप्त कर निकाय में आने वाले सभी मण्डलो पर निरिक्षण हेतु भेजने का कार्य करें। बूथ की वोटर लिस्ट प्रत्येक पेज पर एक प्रमुख बनाना है जिसमें 90-100 मतदाता होंगे वोटर लिस्ट के प्रत्येक पेज के लिए 5 व्यक्तियो की समिति बनानी है और मु0नगर की दोनों नगर पालिका, 8 नगर पंचायतो पर भाजपा अपना परचम लहराएगी।
जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जी-20 का अध्यक्ष बनाया गया है यह भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है पूरे देश में 56 कार्यक्रम होंगे जिसमें से 4 कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में होगे उन्होने बताया कि विश्व कुल जीडीपी 85 प्रतिशत व जनसंख्या 65 प्रतिशत जी-20 देशो की है जिसमें भारत, अमेरिका, चीन, जापान, फ्रांस, रूस, यूके, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कैनाडा, जमर्नी, इटली जैसे बड़े देश शामिल है
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी उपस्थित सभी मण्डल एवं प्रभारी अपने-अपने मण्डलो बैठक करें व निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथो की बैठक तय करें और जनपद की सभी निकायो को जीताने के कार्य में जुट जाये और माह के अंतिम रविवार को मोदी जी के मन की बात आवश्यक सुने ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, विनीत कात्यायन, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह, रोहताश पाल, संजय गर्ग, राकेश आडवाणी, जिला मंत्री सचिन सिंघल, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, वैभव त्यागी, सुधीर खटीक, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, सुनील दर्शन, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, सभी निकाय संयोजक व निकाय प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *