मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन त्यागी समाज के बीच पहुंचे जहां उन्होंने समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की, इस दौरान फ्रेंड्स कालोनी स्थित त्यागी सभा भवन में अवनीश त्यागी का त्यागी समाज के द्वारा जोरदार तरीके से फूल मालाओं से स्वागत किया गया,
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने बोलते हुए कहा त्यागी समाज राष्ट्रवादी समाज है देशभक्त बलदानी कोम है भगवान परशुराम जी के वंशज है और त्यागी समाज हमेशा राष्ट्र के लिए आगे रहा है त्यागी समाज में वोटो का कोई बंटवारा नहीं है जब वोट देने की बात आई है तो हमेशा त्यागी समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा नजर आया है और भाजपा को वोट करता रहा है, अवनीश त्यागी ने त्यागी समाज से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की,
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने त्यागी समाज के लोगों से भारतीय जनता पार्टी की मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद सीट से उम्मीदवार मीनाक्षी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
अवनीश त्यागी ने आगे बोलते हुए कहा परसो 4 अप्रैल को निकाय चुनाव है और हर सच्चे हिंदुस्तानी को इसमें अपने वोट के द्वारा आहुति देनी चाहिए यह ट्रायल है 2024 के लोकसभा चुनाव का अधिक से अधिक निकाय चुनाव में अपना योगदान वोट के रूप के देंगे भारतीय जनता पार्टी को जिताने का काम करेंगे अच्छे उत्तर प्रदेश और अच्छे भारत की नींव डालने का काम करेंगे,
तीन दशक तक दैनिक जागरण लखनऊ में पत्रकार रहे अवनीश त्यागी ने इस दौरान त्यागी सभा भवन में पत्रकार साथियों के साथ बैठकर भी चुनाव को लेकर चर्चा की,
कार्यक्रम से पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी अनुज त्यागी केंदुकी वालों के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने त्यागी समाज के लोगों से मुलाकात की और भाजपा को वोट करने की अपील की,
इस दौरान त्यागी सभा में मुख्य रूप से त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष त्यागी पूर्व निदेशक भारतीय खाद्य निगम, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राहुल त्यागी,अनुज त्यागी केंदुकी (राजसत्ता पोस्ट), भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्यागी, बृजेश त्यागी, प्रमोद त्यागी पीके ऑटो पार्ट्स, राजू त्यागी नामित सभासद, विपुल त्यागी भाजपा नेता, दर्शन लाल त्यागी ऑडिटर त्यागी सभा, ब्रह्म प्रकाश त्यागी महामंत्री त्यागी सभा भवन, हरीश त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सोनू त्यागी आलम साहब कोठी वाले,हिमांशु त्यागी माचू, मांगेराम त्यागी, सूर्यकांत त्यागी,मुकेश त्यागी सहित त्यागी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।