मुज़फ्फरनगर- भारतीय किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी आज अपनी BKU टीम ब्लॉक अध्यक्ष भाकियू मोनू प्रधान, बिट्टू राठी, प्रधान विवेक राठी, राजा एवं शशि गुज्जर के साथ गांव कम्हेडा पहुचे। वहाँ से गोविन्द शर्मा, मगन प्रधान, अमित प्रधान, प्रधान प्रदीप चोहान, विपिन चौ0 डायरेक्टर को साथ लेकर गत 24 अप्रैल से ग्राम निवासी विनोद पाल के बेटे, बहु सहित परिवार के 4 सदस्यों के गायब होने की जानकारी पर परिजनों से भेंट की। ज्ञात रहे कि गायब लोगों मे से कल एक 5 वर्षीय बच्चे का शव गंग नहर निरगाजनी पावर हाउस से मिला था। इस संबंध में मांगेराम त्यागी ने मौके से ही डीएम, एसएसपी को फोन कर मामले में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा व स्थानीय पुलिस अधिकारियों से अभी तक कृत कार्यवाही की जानकारी ली एवं मौके पर जल पुलिस द्वारा की जा रही गंग नहर कॉम्बिंग को भी देखा।