प्रयागराज से फिर एक बार बड़ी खबर सामने आ रही है आज शाम फिर एक बार बमबाजी की खबर सामने आई है यह बम अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास फेंके गए है वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के घर के पास कुछ युवक बम फेंकर वहां से भाग निकले इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी वायरल हो रही है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है,इसमें चश्मदीद का कहना है कि हमलावर झोले में बम भरकर लाए थे और कई बम फेंके। हमलावर 30-32 साल की उम्र का था। घटना में कोई भी जानमाल की क्षति नहीं हुई है पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।

बता दे अभी 2 दिन पूर्व अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।।

CP Prayagraj—बम वाली घटना

अवगत कराना है की कटरा में गोबर वाली गली में बम चलने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ की हर्षित सोनकर व आकाश सिंह छोटू रानू की रौनक यादव के बीच में कुछ विवाद हुआ जिसके कारण हर्षित सोनकर ने आकाश रौनक वह छोटे पर बम से हमला किया लेकिन किसी को चोट नहीं आई है यह हमला श्री दयाशंकर मिस्र के घर के सामने गली में हुआ है और यह अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के ऊपर हुआ है यह सूचना झूठीहै मौके पर जांच की जा रही है कानून और व्यवस्थाकोई समस्या नहीं है!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page