आईपीएल के 16वें सीजन के 26वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम का पिछले 3 मैचों से चला आ रहा विजय रथ आखिरकार रुक गया. राजस्थान की टीम को अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा. 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक टीम 10 ओवरों का खेल समाप्त होने तक काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में मिली करीबी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन जहां निराश दिखाई दिए वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि हार का सामना करने के बाद बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं होता है. हमारी कोशिश जयपुर में अपने पहले मैच को जीतने की थी. हम इस हार से सीखकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे. हमारी बल्लेबाजी को देखते हुए हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था, लेकिन लखनऊ की टीम ने यहां के हालात में काफी शानदार गेंदबाजी की.

संजू सैमसन ने अपने बयान में आगे कहा कि हमें इस विकेट पर थोड़ा बेहतर तरीके से खेलने की जरूरत थी जो हमने 9 ओवरों तक किया. जायसवाल के आउट होने के बाद हमें एक और बड़ी साझेदारी करनी चाहिए थी. उन्होंने हमारे खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि हमने जल्दी-जल्दी विकेट भी गंवा दिए.

इस पिच पर 5 ओवरों में 50 रन बनाना आसान काम नहीं

सैमसन ने आगे कहा कि आखिरी के 5 ओवरों में इस पिच पर 50 रन बनाना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है और उनकी गेंदबाजी ने इसे और भी कठिन बना दिया. आप इस खेल में जीते या हारे आपको सीखने को जरूर मिलता है. हम इस हार से काफी कुछ सीखने की कोशिश करेंगे. हमने गेंदबाजी में काफी बेहतर किया और उन्हें 150 रनों तक रोक लिया. हमें इस मैच में की गई गलतियों में सुधार करते हुए आगे आने वाले मैचों पर ध्यान लगाना होगा.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *