गैंगेस्टर संजीव जीवा हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर,
लखनऊ कोर्ट में 7 जून को हुई गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो ने कराई थी। नेपाल में हुई मीटिंग में बद्दो ने 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी। लखनऊ पुलिस ने चार्जशीट में ये दावा किया है,संजीव जीवा हत्याकांड में आरोप पत्र किया गया दाखिल , बदन सिंह बद्दो ने करवाई थी जीवा की हत्या, आरोपी विजय यादव को दिया था 50 लाख रुपए का लालच, पुरानी रंजिश के चलते कोर्ट में करवाई थी हत्या, नेपाल में असलम ने विजय को बद्दो से मिलवाया था।।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बदन सिंह बद्दो ने संजीव महेश्वरी जीवा की हत्या करने वाले विजय यादव से मुलाकात नेपाल में की। वह भी असलम नाम के व्यक्ति के माध्यम से। यही नहीं असलम और बदन सिंह बद्दो का एक साथी लखनऊ में भी मौजूद है। हालांकि पुलिस ने उसका नाम का खुलासा भी नहीं किया है।
फाइल फोटो बदन सिंह बद्दो
बदन सिंह बद्दो पर यूपी सरकार के अपराधियों के इतिहास में इन पर 5 लाख का इनाम भी है।
बताया जाता है बदन सिंह बद्दो का मेरठ से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया से लेकर नेपाल, नेपाल से लेकर कई देशों में इनका कराया की दुनियां में साम्राज्य चल रहा है।
" "" "" "" "" "