गोरखपुर

पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र साकार किया मुख्यमंत्री

प्राथमिक विद्यालय कन्या गोरखनाथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7 बजे किए मतदान

नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 7 बजे वार्ड नम्बर 78, पुराना गोरखपुर, स्थित नगर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर मतदान किए। पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र को साकार करते हुए वह अपने मताधिकार का प्रयोग और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन किए।

मुख्यमंत्री संभवतः अपने बूथ के पहले मतदाता भी बनें। इसके पहले 2022 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अपने बूथ के प्रथम मतदाता बने थे। झूलेलाल मंदिर के निकट स्थित मतदान केंद्र पर सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मतदान के लिए सुबह 7 बजे पहुंचे। मतदान करने के बाद मतदान केंद्र के बाहर मीडिया कर्मियों को संबोधित कर मतदाताओं से मतदान की अपील किए। इसके पश्चात गोरखनाथ मंदिर वापस आकर जलपान करेंगे और तत्पश्चात दूसरे चरण के निकाय चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे।

सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *