देवबंद में सड़क हादसे में बुढाना निवासी दंपति की मौत परिवार में मचा कोहराम

– चलती एक्सयूवी कार टायर फटने के चलते ट्रक से टकराई

– मृतक मनोज सिंघल बुढ़ाना के है निवासी

देवबंद। संवाददाता

शनिवार की देर रात्रि सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दंपत्ति केशव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी मनोज सिंघल पुत्र घनश्याम दास शनिवार की देर रात्रि पत्नी अंजू सिंघल के साथ अपनी एक्सयूवी कार द्वारा देहरादून स्थित अपने भाई की ससुराल जा रहे थे।

फाइल फोटो

जब वह सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित गांव साखन खुर्द के समीप पहुंचे तो इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर फटने अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मनोज सिंघल व उनकी पत्नी अंजू सिंघल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को लेकर सरकारी चिकित्सालय पहुंची और यहां मृतकों का पंचनामा भर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है मृतक मनोज सिंघल पेशे से ट्रांसपोर्टर थे। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनोज सिंघल की मौत से जहां उनकी ससुराल देवबंद में गमगीन माहौल बना हुआ है तो वहीं उनके पैतृक कस्बा बुढाना में भी शोक की लहर दौड़ गई।

दो मौत से परिवार पर टूटा गम का कहर

शनिवार की देर रात्रि सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में दो मौत के बाद नगर के सरकारी चिकित्सालय में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक के परिजन भी सरकारी अस्पताल पहुंचे। इतना ही नहीं देवबंद के गणमान्य लोग भी सरकारी चिकित्सालय पहुंचे और परिवार को सांत्वना प्रकट की। बताया जाता है कि मनोज सिंघल मधुर स्वभाव के थे, वह हमेशा समाज सेवा में भी अग्रणी रहते थे।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *