[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

क्रिकेटर उपेंद्र यादव को आईपीएल सीजन 2023 के चुने जाने पर हर्ष, लोग बाट रहे है एक दूसरे को मिठाई

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के छोटे से गांव जुगरामऊ के क्रिकेटर उपेंद्र यादव आईपीएल सीजन 2023 की हैदराबाद सनराइज टीम में चुने जाने के बाद खुशी का माहोल बना हुआ है।
उपेंद्र को आईपीएल सीजन 2023 के लिए हैदराबाद की सनराइज टीम में 25 लाख में खरीदा गया है।
गांव में उपेंद्र के परिवारी जन खुशी में पूरे गांव वालों को मिठाई बांटने में लगे हुए हैं । उपेंद्र के दोस्त और परिवारी जन ऐसा मान करके चलते हैं कि एक ना एक दिन उपेंद्र भारतीय टीम का हिस्सा बनकर के देश का प्रतिनिधित्व करेगा।
उपेंद्र के आईपीएल टीम में चुने जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई दी है और उन्होंने कहा कि इटावा की भूमि में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हर कोई इस बात को भलीभांति जानता है कि बड़ी तादाद में खेल प्रतिभाएं लगातार इटावा से सामने आती रही है चाहे वह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान शकील अहमद के रूप में रही हो या फिर कोई अन्य खिलाड़ी रहा हो, सपा प्रमुख ने उपेंद्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उपेंद्र रेलवे की ओर से रण जी टीम से क्रिकेट खेलता है । उपेंद्र अपने आप को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानता है।
8 अक्टूबर 1996 को जन्मे उपेंद्र यादव भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हैं । जो उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। उन्होंने 29 नवंबर 2016 को रणजी ट्रॉफी 2016-17 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 5 फरवरी 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में उत्तर प्रदेश के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की।
उपेंद्र के पिता दीवान सिंह यादव हाल में यूपी पुलिस से दरोगा के रूप में रिटायर्ड हुए हैं। मात्र 26 साल के उपेंद्र की दाएं हाथ के बल्लेबाज है।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ चल रहे रणजी मुकाबले में नाबाद 203 रन बनाए। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ चल रहे रणजी मुकाबले में दोहरा शतक जमाकर उपेंद्र यादव यह कारनामा करने वाले यूपी के 12 वें खिलाड़ी बने। अपनी आतिशी पारी के दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर यूपी की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील चतुर्वेदी के नाम था, जिन्होंने 183 रन बनाए थे।
उपेंद्र यादव का इससे पहले व्यक्तिगत स्कोर 138 रन था । अपने रणजी करियर में अब तक चार शतकीय पारी खेल चुके उपेंद्र ने मौजूदा सत्र में यूपी की ओर से दो शतक लगाए हैं। ग्रीनपार्क में बड़ौदा के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी उपेंद्र ने शतकीय पारी खेली थी।
परिजन ऐसा बताते है कि उपेंद्र ने आठ वर्ष की उम्र में साउथ मैदान से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनकी यह उपलब्धि इटावा के लिए गर्व की बात है। कानपुर के केडीएमए से इंटरमीडिएट पास करने के बाद इस होनहार खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का भी अभ्यास शुरू किया था। उनकी मेहनत और लगन ने आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव लंबे समय तक उप्र की रणजी टीम से जुड़े रहे हैं। हाल में ही उन्होंने रेलवे की टीम का दामन थामा था। किदवई नगर के साउथ मैदान से क्रिकेट की शुरुआत करने वाले उपेंद्र विकेटकीपिंग और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये पहचाने जाते हैं। आईपीएल में चुने जाने पर उन्हें शुभकामना देने का तांता लगा हुआ है। वहीं, बेटे के चयन पर पिता दीवान सिंह यादव और माता मिथिलेश यादव के अलावा गांव वाले जश्न में मिठाई बांट रहे है ।
उपेंद्र का प्रथम श्रेणी मैचों का रिकॉर्ड खासा बेहतर माना जा रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन नाबाद है।
उपेंद्र के चाचा प्रदीप कुमार बताते हैं कि उपेंद्र को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत अधिक शौक रहा है जिसके चलते आज वह क्रिकेट का बड़ा खिलाड़ी बन गया है जैसे ही आईपीएल में उपेंद्र के चयन की सूचना मिली वैसे ही लोग टेलीफोन पर बधाई देने में जुट गए।
उपेंद्र के पिता दीवान सिंह यादव भी उपेंद्र की इस उपलब्धि पर बेहद खुश और प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि हर पिता का सपना होता है कि उनका बेटा उनसे आगे निकले और बड़ा बन करके दिखाएं लेकिन उनके बेटे ने जो काम किया है वह वाकई में काबिले तारीफ है ।उन्हें उम्मीद और भरोसा इस बात का है कि एक ना एक दिन उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा जरूर बनेगा।
जुगरामऊ के ही सतेंद्र भदौरिया का कहना कि उपेंद्र के आईपीएल में चयनित होने के बाद गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है हर कोई मिठाई बांटकर के एक दूसरे से खुशी व्यक्त कर रहा है।
उपेंद्र का चेचरा भाई राजवीर सिंह का कहना कि उन्हें उम्मीद और भरोसा इस बात का है जैसे आईपीएल में चयनित हुआ है वैसे ही एक ना एक दिन इंडिया टीम में उपेंद्र का चयन होगा।
उपेंद्र की इस उपलब्धि पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहद खुश और प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं।
उनका कहना है कि इटावा की जमीन ने ना केवल उपेंद्र यादव को शिखर पर पहुंचाया बल्कि हॉकी के बड़े नाम,जो कभी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे शकील अहमद को भी दिया है।
आईपीएल सीजन में 2023 के लिए हैदराबाद की सनराइज टीम के लिए 25 लाख रुपए में चुने गए इटावा के उपेंद्र यादव को सपा प्रमुख ने बहुत-बहुत बधाई दी है।

रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *