ग्रेटर नोएडा। पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसायटी में मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मां को समर्पित प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।
रविवार को मदर्स डे के उपलक्ष्य में पैरामाउंट गोल्फ फ़ॉरेस्टे सोसायटी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मदर्स डे की थीम पर ड्राइंग कंपटीशन में क्यूरियस माइंड प्री स्कूल के 100 से ज्यादा बच्चों ने जोश से शिरकत की। बच्चों ने मदर्स डे के महत्व को चित्रकला के माध्यम से बताया। बच्चे नन्हे मुन्ने हाथों में रंग और ब्रश लेकर अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए काफी उत्साहित नजर आए और माताओं को समर्पित अनेक पेंटिंग बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने पेंटिंग से अभिभूत होकर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इसके अलावा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस और संगीत की धुनों पर धमाल मचाते हुए माताओं को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा कई तरह के स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्यूरियस माइंड प्री स्कूल और सोसाइटी की तरफ से संस्कृति का ज्ञान और माताओं के सम्मान में बनाई विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसमें बच्चों द्वारा तैयार एक से बढ़कर एक वस्तु देख सभी ने काफी सराहना की।