देवबंद। संवाददाता

रेलवे रोड स्थित भगत मूलखराज मां वैष्णो देवी सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने नोएडा में आयोजित हुई पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विद्या भारती प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर कांता त्यागी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटियों को इसी प्रकार भविष्य में भी कार्य करते हुए विद्यालय के नाम को आगे लेकर जाना हैं।

सोमवार को प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देते हुए कहा कि इस प्रकार की सफलता से विद्यालय देवबंद ही नहीं बल्कि पूरे जिले में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाते हुए आगे बढ़ने वाला है हम सभी को इसी प्रकार मेहनत करते हुए विद्यालय हित में कार्य करने की आवश्यकता है विद्यालय की दो अध्यापिका नीना राणा जी और वीना राणा ने इन सभी बच्चों की तैयारी कराई और पहले विभाग स्तर पर मुजफ्फरनगर और अब प्रांतीय स्तर पर नोएडा में इन बहनों ने प्रतिभाग करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर सुनीता जी, निर्जेश जी,सरिता जी, भारती जी,सुशील जी,अवनी जी आदि उपस्थित रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *