नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाइक लव कौन नहीं जानता। उनके पास गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। इनमें लग्जरी बाइक और कार भी शामिल हैं। हाल ही में धोनी के कलेक्शन में एक कार का इजाफा हुआ है। धोनी ने KIA EV6 खरीदी है। KIA EV6 पांच सीट वाली एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी कीमत 59.95 से 64.95 लाख तक है।

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी, भारतीय क्रिकेटर केदार जधाव और रितुराज गायकवाड़ को अपनी नई कार में राइड पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब धोनी के फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं।

गौरतलब हो कि धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आईसीसी खिताब जीतने वाले आखिरी भारतीय कप्तान थे। धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद से भारतीय टीम ने ICC इवेंट में ट्रॉफी जीतने को लेकर संघर्ष कर रहा है।

2020 में लिया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। जहां वह एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करेंगे और पिछले सीजन को भूलकर खिताब जीतने को देखेंगे। CSK ने हाल ही में अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची की घोषणा की।

CSK ने किया जडेजा को रिटेन

CSK ने भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है। वहीं चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपने 11 साल के सफर पर ब्रेक लगा दिया है। सीएसके ने ब्रावो को रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

सीएसके के खिलाड़ी रिलीज- ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा , एडम मिलने , हरि निशांत , क्रिस जॉर्डन , भगत वर्मा , केएम आसिफ , नारायण जगदीसन

रिटेन किए गए खिलाड़ी- एमएस धोनी, डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *