इण्डीकेटर्स में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश
कौशाम्बी –
जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा तहसील सभागार मंझनपुर में आकांक्षात्मक विकास खण्ड मंझनपुर एवं कौशाम्बी की निर्धारित इण्डीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड मंझनपुर एवं कौशाम्बी के इण्डीकेटर्स की समीक्षा के दौरान बाल विकास व पुष्टाहार, पशुपालन, स्वास्थ्य एवं ऊर्जा विभाग के इण्डीकेटर्स की प्रगति काफी कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों-सी0डी0पी0ओ0, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर व कनैली, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को इण्डीकेटर्स में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं परियोजना निदेशक/डी0सी0 मनरेगा मनोज वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी