अचानक आपको आपके आसपास पढ़े-लिखे समाजसेवी जुझारू इमानदार लोग नजर आएंगे जिनको अपने पहले कभी नही देखा यह निकाय चुनाव में माहौल है

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

ज़फ्फरनगर।यूपी में अब नगर निकाय चुनाव का मौसम चल रहा है, चुनाव आयोग निकाय के द्वारा चुनाव की तिथि घोषित करने से पूर्व ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरक्षण को लेकर अभी स्टे दे दिया है और अभी चुनाव आयोग को भी बोल दिया है फैसला आने तक चुनाव की तिथि घोषित ना की जाए कल 14 दिसंबर को हाईकोर्ट ने इसमें 20 दिसंबर तक की तारीख लगा दी है यानी कि अब फैसला 20 दिसंबर को ही हाईकोर्ट का आएगा या फिर इसमें अगली तारीख लगती है यह अभी नहीं कह सकते लेकिन अब यूपी में चुनावी मौसम तो है और महापौर नगर पालिका अध्यक्ष पार्षद सभासद नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी अब क्षेत्र में उतर चुके हैं अब नगर निकाय चुनाव में ऐसे ऐसे प्रत्याशी भी देखने को आपको मिलेंगे जो आपके आसपास ही रहते हैं लेकिन आप उनको नहीं जानते आपको अचानक ही पता चलेगा कि आपके क्षेत्र में ऐसे ईमानदार जुझारू समाजसेवी भी रहते हैं जिनको वार्ड मोहल्ले में कोई नहीं जानता लेकिन वह लोग अचानक अपने को समाजसेवी ईमानदार लगन शील पढ़े-लिखे उम्मीदवार बताकर प्रचारित करने लगेंगे जो कभी भी शायद ही किसी के काम आते हैं जनहित में। अभी कुछ ऐसा ही वाक्य मेरे साथ हुआ एक व्यक्ति प्रतिदिन मुझे मिलता रहता था जिसको में काफी लंबे समय से जानता हूं लेकिन उस व्यक्ति का स्वभाव ऐसा था कि वह बात करना भी पसंद नहीं करते थे अब अचानक दो दिन पहले उन्होंने मुझसे मिलने पर कहा अनुज भाई नमस्कार कैसे हैं आप मैंने कहा भाई ठीक है आप सुनाएं कहने लगा सब ठीक है फिर वह बोले घर पर सब ठीक हैं मैंने कहा हां सब घर पर भी ठीक है अब उसका ऐसा व्यवहार मेरी समझ से परे था लेकिन कल शाम जब में घर आ रहा था तो मैंने अपनी कॉलोनी में उसी व्यक्ति के होल्डिंग लगे देखे जिन पर उसने अपने को नगर पालिका क्षेत्र मुजफ्फरनगर के वार्ड के प्रत्याशी के रूप में होल्डिंग पूरी कॉलोनी में लगवा दिए हैं जिन पर वही वाक्य लिखा है मेहनती ईमानदार लगनशील जुझारू पढ़े-लिखे समाजसेवी ताज्जुब होता है ऐसे प्रत्याशी को देखकर जो चुनावी माहौल में तुरंत एक्टिव मोड पर आ जाते हैं लेकिन चुनाव होने के बाद फिर वह ढूंढने से भी नजर नहीं आते हार जीत तो एक अलग चीज है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *