कौशाम्बी / प्रशांत कुमार मिश्रा
जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के इच्छुक अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एजाइल सिक्योरिटी फोर्स, (A.S.F.) हैदराबाद के भर्ती अधिकारी संतोष पासवान (मो0नं0 6262313107,8707815095) के अनुरोध पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 35 वर्ष, लम्बाई 165 से0मी0 तथा वजन 51 किग्रा0 एवं न्यूनतम् शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 पास अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद प्रति माह वेतन रू0 12500 से 15500 दिया जायेंगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 21 सितम्बर को विकास खण्ड परिसर मंझनपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार 22 सितम्बर को विकास खण्ड परिसर कौशाम्बी, 23 सितम्बर को विकास खण्ड परिसर नेवादा, 25 सितम्बर को विकास खण्ड परिसर मूरतगंज, 26 सितम्बर को विकास खण्ड परिसर चायल, 04 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर सिराथू, 05 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर कड़ा एवं 06 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर सरसवां में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 04 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी
" "" "" "" "" "