मुज़फ्फरनगर- बीजेपी जिला कार्यालय पर शंकर स्वरूप बंसल, सौरभ स्वरूप बंसल, विकास स्वरूप बंसल, अजय स्वरूप बंसल, अनुज स्वरूप, आशुतोष स्वरूप ने पार्टी ली गौरव स्वरुप के समर्थन में बीजेपी की सदस्यता!सौरभ स्वरूप 2022 में सपा रालोद गठबंधन से मुज़फ्फरनगर विधान सभा पर लड़े थे चुनाव।
जिला कार्यालय पर सबका पटका पहनाकर व टोपी लगाकर दिलाई गई जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंत्री संजीव बालियान, मंत्री प्रभारी सोमेंद्र तोमर द्वारा सदस्यता! कार्यालय पहुंचने पर बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप बंसल का किया गया स्वागत!!
