गाजियाबाद।युगधारा फाउंडेशन और वेदांता अस्पताल के सौजन्य से ग्राम बसंतपुर सैतली मे बुधवार को एक निःशुल्क आँखों का कैंप शिविर लगाया गया जिसमे 150 से अधिक लोगो की आँखों की जाँच की गयी..
इस अवसर पर संस्था के महासचिव कपिल त्यागी ने बताया कि संस्था समाज के सभी वर्गो के लिये निरंतर कार्य कर रही है व भविष्य मे करती रहेगी.. कैंप मे ग्राम प्रधान अनुज त्यागी माइकल, पूर्व प्रधान व संस्था की वरिष्ठ सदस्य अरुनिमा त्यागी, डॉ पुनीत शर्मा, पवन त्यागी, दिवाकर सिंह, विक्रम त्यागी, अशोक त्यागी आदि उपस्थित रहे।।