Breaking
कोर्ट का बड़ा फैसला, 2 साल बाद होगी मतों की दोबारा गिनती
विजित त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर तहसील सदर के ग्राम छपार में 2 साल बाद होगी प्रधानी के चुनाव की रिकाउंटिंग
कोर्ट ने किए आदेश 25 तारीख को बीडीओ पुरकाजी और तहसीलदार सदर की देखरेख में होगी रिकाउंटिंग ।
अगर याचिकाकर्ता जीतता है चुनाव, तो क्या उन अधिकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई जिन्होंने घोषित किया था रिजल्ट।
याचिकाकर्ता मनोज त्यागी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अहम निर्णय दिया बता दें मनोज और जुबेर के बीच नजदीकी फाइट रही और जुबेर उर्फ बबलू को प्रधान घोषित कर दिया गया था उस समय मनोज त्यागी ने रिकाउंटिंग की मांग की थी लेकिन उस समय अधिकारियों ने रिकाउंटिंग नहीं की थी उसके बाद याची मनोज त्यागी ने कोर्ट का सहारा लिया और अब 2 साल बाद रिकाउंटिंग के आदेश हुए हैं याचिकाकर्ता मनोज त्यागी का कहना है के उस वक्त भी हम जीत रहे थे लेकिन गलत तरीके से प्रशासन द्वारा वर्तमान प्रधान जुबेर को विजई घोषित कर दिया था, कोर्ट के आदेश पर 25 तारीख को पुलिस प्रशासन की देखरेख में रिकाउंटिंग होगी और रिकाउंटिंग की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी और जो भी रिकाउंटिंग में जीतता है उसको प्रधान घोषित किया जाएगा