प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में रोहाना क्षेत्र में जल्द होगा ऐतिहासिक आंदोलन, तैयारी शुरू

बहू-बेटी के सम्मान में, बुजुर्ग महिला मैदान में

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द, रोहाना कला के मुख्य मार्ग पर खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में सैकड़ों महिलाएं जल्द बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है।

महिलाओं का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग पर खुल रहे शराब के ठेके को किसी भी किमत पर खोलकर नही चलाने दिया जायेगा, चाहे इसके लिए हमे किसी भी हद तक जाना पडे। ये लड़ाई महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। इसलिए हम पीछे नही हटेगे।

रोहना गांव की निवासी मोहिनी धीमान, संगीता देवी ,ललिता त्यागी ,मंजू त्यागी अंजू त्यागी ,रितु त्यागी ,सरिता त्यागी, सुशीला देवी ,मीरा त्यागी आदि महिलाओं का कहना है कि गांव के रास्ते पर किसी भी कीमत पर शराब के ठेके को हम नहीं खुलने देंगे भले ही इसके लिए हमें लंबी लड़ाई ही क्यो ना लड़नी पड़े

बता दे अभी कुछ दिन पूर्व रोहाना गांव के रास्ते पर प्रस्तावित शराब के ठेके के विरोध में 3 गांव के सेकडो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें ग्रामीणों का कहना था कि प्रस्तावित शराब के ठेके की कुछ ही दूरी पर एक पब्लिक स्कूल और इंटर कॉलेज भी है वही यह हमारे गांव का मुख्य रास्ता है और गांव के मुख्य रास्ते पर इस तरह शराब का ठेका नहीं होना चाहिए इस दौरान गांव रोहाना कला , रोहाना खुर्द और बेगमपुर के प्रधान पति भी ज्ञापन देने में मौजूद रहे थे!!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *