राशिद खान/राजसत्ता पोस्ट,लखनऊ

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू-

पिछले 5 दिनों से बिजली कर्मियों के कुछ संगठन हड़ताल पर हैं-एके शर्मा

हमने उनके साथ बार बात वार्ता की लेकिन बात नहीं बनी-एके शर्मा

हम बातचीत करने को तैयार -एके शर्मा

जो संगठन हमारे साथ हैं वह निष्ठा से काम कर रहे-एके शर्मा

एनटीपीसी समेत कुछ निजी संस्थान हमारी मदद कर रहे हैं-एके शर्मा

जनता ने भी हमारा साथ दिया है-एके शर्मा

हमारी क्षमता 27000 हजार मेगावाट है डिमांड अभी आधी चल रही है-एके शर्मा

मौसम की वजह से हमारी कुछ लाइन डिस्टर्ब हुई हैं-एके शर्मा

कुछ जगह लाइन डिस्टर्ब करने की कोशिश की गई-एके शर्मा

हड़ताल का कोई विशेष प्रभाव नही है-एके शर्मा

कुछ लोगों ने कानून को हाथ मे लेने की कोशिश की-एके शर्मा

जहां भी कोई समस्या आई हमने ठीक कराया-एके शर्मा

जहा भी वारदात हो रही है वहा की डिटेल हमारे पास हैं-एके शर्मा

यह राष्ट्रीय और जनता की सम्पत्ति-एके शर्मा

कोई जनता की सम्पत्ति को नुकसान नहीं पहुचा सकता-एके शर्मा

पावर कारपोरेशन 1 लाख करोड़ के घाटे में है-एके शर्मा

करीब 80 हजार करोड़ का लोन भी है-एके शर्मा

मैंने संगठनों को बताने और समझाने की कोशिश की-एके शर्मा

हाईकोर्ट ने भी हड़ताल पर नोटिस दिया है-एके शर्मा

जनता के हित मे हड़ताल नहीं है-एके शर्मा

हाईकोर्ट ने जमानती वारंट भी जारी किया है-एके शर्मा

संघर्ष समिति ने नोटिस की भी अवहेलना की है-एके शर्मा

22 लोगो पर इसेंशियल सर्विस के तहत केस दर्ज हुआ है-एके शर्मा

जो अव्यवस्था कर रहे हैं उनपर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गये-एके शर्मा

6 कर्मियों के सस्पेंशन किया है-एके शर्मा

उनको लखनऊ के बाहर रखने का निर्देश दिया गया-एके शर्मा

आउटसोर्सिंग कर्मियों की नौकरी परमानेंट नहीं होती-एके शर्मा

1332 आउटसोर्सिंग कर्मियों को बर्खास्त किया गया-एके शर्मा

जरूरत पड़ेगी तो हजारों लोगों को बर्खास्त करेंगे-एके शर्मा

किसी को नौकरी आसानी से नहीं मिलती है-एके शर्मा

4 घंटे का समय देता हूं-एके शर्मा

आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मी हड़ताल से वापस नहीं लौटे तो बर्खास्तगी की जाएगी-एके शर्मा

यूपी ऊर्जा विभाग की सबसे बड़ी कार्यवाही

आईटीआई और इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थियों की भर्ती की तैयारी हमने कर ली है-एके शर्मा

सभी जिलाधिकारी और कमिश्नर आउटसोर्सिंग कर्मियों की समीक्षा कर लें-एके शर्मा

स्ट्राईक निष्फल और निष्प्रभावी रही है-एके शर्मा

हड़ताल का कोई बहुत असर नहीं-एके शर्मा

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *