आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच में केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम एक समय काफी शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा कर रही थी, लेकिन अचानक से विकेट गंवाने की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम किया.

एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से यह मैज जीत जाएगा और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत का अहम मौके पर रन आउट हो जाने की वजह से टीम इंडिया इस मैच में पिछड़ गई. उनके विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी का मौक मिल गया और भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर रनगति को बनाए रखने का दबाव देखने को मिला.

इस मैच को लेकर बात की जाए तो टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद बेथ मूनी और एलिसा हीली की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर को 43 रन पर पहुंचा दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 52 के स्कोर पर लगा जब एलिसा हीली 25 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गईं. यहां से बेथ मूनी ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया.

बेथ मूनी ने 37 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने एक छोर जहां से संभाल रखा वहीं दूसरे छोर से एश्ले गार्डनर ने आकर 18 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेल दी. मेग लेनिंग ने 34 गेंदों में 49 रन बनाने के साथ टीम का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में शिखा पांडे ने 2 जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने खेली शानदार पारी लेकिन नहीं दिला पाईं जीत

174 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली जब 11 के स्कोर पर टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा वहीं 15 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी पवेलियन लौट गईं. 28 के स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा के साथ मिलकर ना सिर्फ रनगति को तेज किया बल्कि पहले 6 ओवरों में स्कोर को 59 रनों तक पहुंचा दिया.

यहां से जेमिमा ने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा लेकिन एक बाउंसर गेंद को खेलने के प्रयास में वह एलिसा हीली को कैच थमा बैठी. जेमिमा के बल्ले से 24 गेंदों में 43 रनों की पारी देखने को मिली. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वह 52 के निजी स्कोर पर 2 रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी.

भारतीय टीम इस मैच में 167 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *