उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के तस्वीर महल स्थित भाजपा नेता कुशल पाल सिंह के पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा एंटी करप्शन पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दबंग पंप कर्मियों द्वारा इतना पीटा गया कि पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया गया. यह मारपीट का मामला इस पंप कर्मियों द्वारा कोई पहली बार नहीं, बल्कि पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई और घायल पुलिसकर्मी को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पुलिस के मुताबिक घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित नरोत्तम फिलिंग पेट्रोल पंप के एक सेल्समैन को हिरासत में लिया गया है. तस्वीर महल स्थित पेट्रोल पंप पर आए दिन मारपीट की घटनाएं घटित होती रहती है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाती और इसकी मुख्य वजह भारतीय जनता पार्टी का नेता है इसलिए कर्मचारी और मालिक अक्सर लोगों के साथ दबंगई करते हुए देखे जाते हैं और पुलिस भाजपा के दबाव में कार्यवाही नहीं करती.

जान से मार देने की नीयत से मुझ पर हमला किया गया- घायल पुलिसकर्मी

घायल एंटीकरप्शन थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया में एक व्यक्ति का वेट कर रहा था. पेट्रोल पंप कर्मियों ने कार हटाने के लिए कहा तो मैंने बस इतना कहा की अभी एक व्यक्ति से मिलकर हटा रहा हूं. इतने में सेल्समैन के साथ आए कई लोगों ने बिना कुछ पूछे मुझे मारना शुरू कर दिया. जान से मार देने की नीयत से मुझ पर हमला किया गया है.

देवेंद्र का आरोप है कि वह गाड़ी में तेल डलवाने के बाद किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे. बार-बार पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी गाड़ी हटाने की धमकी दे रहे थे. उसने कहा कि बस 1 मिनट में गाड़ी हटा रहा हूं लेकिन पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी और आक्रोशित हो गए अपने साथियों के साथ एकत्रित होकर मारपीट करने लगे.

पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्वीर महल पेट्रोल पंप पर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया है वहीं घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है जल्द ही सख्त और कानूनी कार्रवाई की जाएगी

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *