अफगानिस्तान की सत्‍ता पर काबिज चरमपंथियों के संगठन ‘तालिबान’ (Taliban) की अब कभी अपने ही करीबी रहे इस्‍लामिक संगठनों के साथ झड़प हो रही हैं. यहां आए रोज कहीं न कहीं आतंकी हमले हो रहे हैं, जिनमें आमजन और सुरक्षाबलों का खून बह रहा है. इस बार तो राजधानी काबुल (Kabul) के हाई सिक्योरिटी जोन में ही बम फोड़ दिया गया है. यहां विदेश मंत्रालय के कार्यालय के बाहर बम फटा, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल बताए गए हैं.

एंबैसीज के पास ही हमलावर ने खुद को उड़ा लिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आतंकी हमला एक फिदायीन हमलावर ने किया. हमलावर विदेश मंत्रालय के कार्यालय में दाखिल होना चाहता था, वो उस जगह पहुंचना चाहता था जहां आलाधिकारी बैठते हैं. हालांकि, जब वो इस कोशिश में नाकाम हो गया तो उसने पहले ही खुद को उड़ा लिया. इस बम धमाके में 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, बाकी 4 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा. उनके अलावा कई और लोग भी जख्‍मी हुए हैं. सबको अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

तालिबानी हुकूमत के दावों पर उठ रहे सवाल

न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक बहरहाल, हमले के बाद काबुल प्रशासन सुरक्षा-चूक की जांच कर रहा है, और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर हाई सिक्योरिटी जोन तक कैसे पहुंचा. मौके से घटनास्‍थल की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिनसे बम धमाके की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, सोमवार को हुए इस धमाके ने तालिबानी हुकूमत के उन दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें वो कहती है कि अब काबुल सुरक्षित हाथों में है और किसी तरह के हमले का खौफ नहीं है.

आईएस के लड़ाके कर रहे हमले

आपको बता दें कि राजधानी काबुल में आईएस समेत कई इस्‍लामिक आतंकवादी संगठन हमलों की जिम्‍मेदारी ले चुके हैं. जहां अफगानिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की इमारत है, वहीं से कुछ दूरी पर जनवरी में भी हमला किया गया था. उसके बाद काबुल के अन्‍य हिस्से में भी बम धमाके हुए. पिछले दिनों तालिबानी हुकूमत ने एक बयान में कहा कि उन्‍होंने हमले की साजिश रचने वाले आईएस के दो आतंकियों को मार गिराया है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *