यूं तो दान कई प्रकार के होते हैं, लेकिन किसी की जान बचाने के लिए अगर आप किसी को अपना रक्त देते हैं उससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है।

मुज़फ्फरनगर।आपसी सौहार्द के लिये मिशाल पेश ईश कौशल ने बीमार मुस्लिम पीड़ित के लिए रक्तदान किया,जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता का फर्ज निभाया, गम्भीर बीमार मोहम्मद हसन को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर मुज़फ्फरनगर के ईश कौशल ने मिशाल पेश करते हुए ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन संस्था मिशन वन्देमातरम ट्रस्ट टीम एवं दीपक पंघाल के सहयोग से जनपद में आपसी सौहार्द पेश कर मोहम्मद हसन के लिए रक्तदान कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page