देववृंद से अब निकलता है जय श्री राम का उद्घोष: कुंवर बृजेश सिंह
प्रत्याशी कोई भी हो हमें भाजपा को जिताना है हुल्लास राय:- सिंघल
चारो ओर हो रहा हैं विकास- चौधरी राजपाल सिंह
देवबंद।प्रशांत त्यागी /संवाददात
देवबंद में नगर उद्योग व्यापार मंडल का एक कार्यक्रम मधुर मिलन वेंकट हॉल मंगलौर चौकी पर किया गया नगर उद्योग व्यापार मंडल देवबंद द्वारा कार्यक्रम में देवबंद क्षेत्र के विधायक व राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के सम्मान समारोह किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बृजेश सिंह को पहले माल्यार्पण कर स्वागत किया माल्यार्पण करने वालों में डॉ डीके जैन हुल्लास राय सिंगल, मनोज सिंघल, अशोक गुप्ता, डॉ अरविंद गोयल, विनोद गुप्ता, इसके बाद मंत्री बृजेश सिंह को पगड़ी पहनाई गई ततपश्चात उन्हें एक तलवार भेंट की गई।किउंकि वह एक राजपूत हैं और राजपुताना की शान हैं तलवार ।
मधुर मिलन वेंकट हॉल के दोनों खेमो को खोलकर कार्यक्रम के लिए बड़ा किया गया था जिसकी भव्यता देखकर अंदाजा लगाया जाता है पूरा होल कई हजार आदमियों से भरा था जिस से गदगद होकर राज्य मंत्री ने कहा कि इस बार प्रत्याशी कोई भी हो नगर पालिका में परचम हिंदुत्व का होगा इससे पूर्व नगर के वरिष्ठ व्यापारी हुल्लास राय सिंगल ने भी बोलते हुए कहा कि इस बार प्रत्याशी कोई भी हो सभी को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताना है ।कुवर बृजेश द्वारा भारत माता की जय के नारे के साथ अपना सम्बोधन शुरू किया बृजेश सिंह ने कहा कि इस बार जिस प्रकार से मुझे जिताया था देवबंद की नगरपालिका फिर भी भाजपा के ही प्रत्याशी को बैठा दो अपनी सभी चीजें भूल कर इस बार देवबंद के चौमुखी विकास के लिए नगर पालिका देवबंद में भाजपा का चेयरमैन होना चाहिए।
उन्होंने अपने सम्बोधन में देवबंद के देवव्रन्द नाम का भी जिक्र किया । गदगद विधायक ने जनता से कहा कि सड़कों,लाइटों के लिए पैसा आ चुका है पूरी निधि देवबन्द लगवा लो पर भाजपा प्रतियशी को जीता दो।इस अवसर पर सेठ कुलदीप,सतेंद्र बंसल,प्रदीप बंसल,विनोद प्रकाश गुप्ता,प्रमोद मित्तल,सुभाष चंद,राजकिशोर गुप्ता, चौधरी राजपाल सिंह, सन्तोष कुमार अग्रवाल, ठा सुखपाल,अजय सिंघल,प्रवीण जैन,सतीश गिरधर,अंकुर गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, पवन सवाई जिला महामंत्री भाजपा,गोविन्द शर्मा, राजकुमार जाटव, विनय बंसल,राकेश अग्रवाल,आंकित जैन , रवि होरा,अरविंद बंसल,मास्टर रामसरण गर्ग, अशवनी गर्ग,अमित तायल, मनोज बंसल,शिवकुमार,रवि होरा,गुरजोत सेठी,बलदीप सिंह, राणा,आंकित तायल,यशराज सिंघल,बोबीसिंहल,अरविंद सिंघल, लक्की वर्मा, श्रीमती कांता त्यागी, श्रीमती मंजू शर्मा,अजय सिंघल (बिट्टू)थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ कुलदीप व संचालन बग्गू भाई , व अशोक गुप्ता पत्रकार ने किया।