जैन एकता मंच(राष्ट्रीय)”महिला शाखा” के सशक्त महिला सम्मेलन में हजारो महिलाओं की होगी भागेदारी

मुज़फ्फरनगर

गौरतलब है कि जैन एकता मंच”राष्ट्रीय” का वर्चस्व जैन समाज में लगातार बढ़ता जा रहा है जहां एक ओर संगठन तीर्व गति से आगे बढ़ रहा है व नई नियुक्तियां लगातार जारी है वहीं दूसरी ओर संगठन की विभिन्न शाखाएं अपने संगठन को मजबूत करती जा रही हैं व सम्मेलनों का दौर भी अब शुरू हो गया है इसी कड़ी में जैन एकता मंच”महिला शाखा” की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीत जैन”काला” ने भी आगामी 9 अप्रैल 2023 को “सशक्त महिला सम्मेलन” किये जाने की घोषणा कर दी है जिसमे की हजारो जैन समाज की महिलाओं के साथ ही जैन एकता मंच”महिला शाखा” के समस्त प्रदेश संगठनों व जिलास्तरीय संगठन भी शामिल होंगे सुनीत जैन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य असहाय महिलाओं को सशक्त बनाना,राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं को अग्रसर करना,जैन समाज के व्यवसायिक एवं कारोबारी महिलाओं का सम्मान करना,जरूरतमंद परिवार की बेटी का विवाह कराना,कन्याओं के पढ़ाई के लिए योगदान देना होंगे उन्होंने कहा कि जो भी बहन राजनीतिक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई है वह सभी बहने अपने समाज में किये गए कार्यो से भी हमे अवगत कराएं जिससे उनका सम्मान किया जा सके
जैन एकता मंच”राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने सुनीत जैन के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की वह बहुत मेहनती हैं व समाज सेवा में उनका योगदान अतुलनीय है
जैन एकता मंच”युवा शाखा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज देश के निर्माण हेतु हर कार्य में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है व जैन समाज की महिलाओं ने भी अपने प्रयासों में कोई कसर नही छोड़ रखी है

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *