पूर्व सांसद सालखन मुर्मू पर रासुका के तहत हो कार्यवाही – गौरव जैन

सम्मेदशिखर जी पर विवादित बयान को लेकर जैन समाज ने दिया ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर।गौरतलब है कि सम्मेदशिखर जी को लेकर सरकार के निर्णय के विरुद्ध पूरे देश में समस्त जैन समाज व संगठनों ने पुरजोर आंदोलन किया था जिसमे समस्त जैन समाज के प्रत्येक बुजुर्ग नोजवान महिला व बच्चो ने पूरे देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है
आंदोलन के माध्यम से जैन समाज ने अपनी मांगे महामहिम राष्ट्रपति महोदया व सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया था सामूहिक प्रयासों के परिणाम स्वरूप सरकार को समाज की मांग स्वीकार करते हुए इस संबंध में निर्णय भी लेने पड़े थे हालांकि मांगो पर पूर्ण निर्णय अभी भी नही आ पाया है फिर भी केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया साथ ही शिखरजी को पूर्ण शाखाहारी व पवित्र क्षेत्र घोषित अवश्य किया गया जिसमें की अब शिखरजी मांस व मंदिर मुक्त क्षेत्र होगा परंतु जिस प्रकार क्षेत्रीय आदिवासी लोगो को भ्रमित कर जैन समाज के सामने खड़ा कर दिया गया है उससे किसी षड्यंत्र की बू भी अवश्य ही आती है जहां एक और समाज का समूह आदिवासी भाइयो को यह स्पष्ट करने में लगा हुआ है कि इस निर्णय से आदिवासियों की आस्था पर कोई फर्क नही पड़ेगा व जैन समाज का पूरा आंदोलन सरकार के निर्णय के विरुद्ध है जिसे आदिवासी भी समझ गए हैं व जैन समाज के साथ सामंजस्य बैठा रहे है वहीं दूसरी ओर झारखंड के पूर्व सांसद सालखन मुर्मू जैसे लोग भी है जो अपनी ओछी राजनीति के चलते लगातार सम्मेदशिखर जी व जैन धर्म के विरुद्ध विवादित बयान देने से बाज नही आ रहे है व इस भाईचारे को पलीता लगाना चाहते है सालखन मुर्मू का यह बयान की सम्मेदशिखर जी पर स्थित जैन मंदिर को बाबरी मस्जिद की तर्ज पर ध्वस्त कर देंगे यह गैरजिम्मेदाराना देश व धर्म के विरुद्ध व समाज में अस्थिरता पैदा करने वाला बयान है जिसे लेकर पूरे देश के जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है व इसी सम्बन्ध में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जैन एकता मंच”युवा शाखा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया व सरकार के नाम जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के माध्यम से आज दिया गया व मांग की गयी कि इस विवादित बयान के विरुद्ध सालखन मुर्मू पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाये ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके व दोबारा कोई ऐसी अनर्गल बयान बाजी की हिम्मत न दिखाये
गौरव जैन ने कहा कि जैन समाज अहिंसावादी व देश भक्त समाज है लेकिन अगर धर्म पर हमला होगा व सरकारे सालखन मुर्मू जैसे लोगो पर गंभीरता से कोई कानूनी कार्यवाही रासुका के तहत नही करती है तब उसके परिणाम बड़े आंदोलन के रूप भुगतने होंगे जैन समाज के लोग अपने धार्मिक स्थलों पर आंच नही आने देंगे व उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है
पंकज जैन “गांधी टेंट हाउस” व विप्लव जैन ने सामूहिक रूप से कहा कि विवादित बयान पर सरकार की खामोशी उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगती है व इस पर जैन समाज खामोश नही बैठेगा
रोहित जैन”अप्पू” व नितिन जैन”मोंटू”ने सामूहिक रूप से कहा कि जैन समाज किसी भी दृष्टि से कमजोर नही है व धार्मिक स्थलों पर असामाजिक लोगो ने अगर आंख भी उठायी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से गौरव जैन,पंकज जैन,विप्लव जैन,रोहित जैन,नवीन जैन मोंटू,डॉ अमित जैन,अशोक कुमार जैन,अश्वनी जैन,नितिन जैन,आशीष जैन,प्रवीण जैन,कीमती जैन,दिनेश जैन,विवेक जैन,सिद्धांत जैन,शशांक जैन,वैभव जैन,सुधीर जैन,अजय कुमार जैन,दिनेश कुमार जैन,रविंद्र जैन,पवन जैन,अनुज जैन,नरेंद्र कुमार जैन एडवोकेट,अमित राय जैन,आदेश जैन,सुबोध जैन,नमन जैन आदि मुख्य रूप से रहे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *