मुज़फ्फरनगर- मंसूरपुर थानाक्षेत्र के गांव खुब्बापुर में बच्चे की पिटाई प्रकरण में बच्चे की पढ़ाई के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद आगे आई है। दरअसल 2 दिन पहले जमीयत उलेमा ए हिंद का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित बच्चों के परिवार से मिला था और बच्चे की पूरी पढ़ाई का जिम्मा जमीयत उलेमा ए हिंद ने उठाने का वायदा किया था। इस वायदे के अनुसार सोमवार को जमीयत उलेमा ए हिंद ने बच्चे का एडमिशन शाहपुर क्षेत्र के कोहिनूर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कराया। जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला संयोजक मुकर्रम कासमी ने बताया कि हम परसों भी मौलाना अरशद मदनी के आदेश पर गांव में गए थे, संगठन के सभी जिम्मेदार लोग वहां मौजूद थे, हम वहां यह ऐलान करके आए थे कि इस बच्चे को हम गोद लेते हैं, इस बच्चे को हम तब तक पढ़ाएंगे जब तक यह पढ़ना चाहेगा, चाहे यह अफसर बने, डॉक्टर बने जो बनना चाहता है हम इसे पढ़ाएंगे, जहां यह बच्चा पढ़ता था उस स्कूल पर कार्यवाही हो रही है वह बंद हो गया है, मौलाना अरशद मदनी के हुकुम पर आज भी हमारा डेलिगेशन वहां गया था, उसे बच्चे के वालिद को लेकर हम लोग शाहपुर के कोहिनूर पब्लिक जूनियर हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम में उस बच्चे का एडमिशन करा कर आए हैं, कोर्स वगैरह हमने ले लिया है, 1 तारीख तक उसकी ड्रेस बन जाएगी और 1 तारीख से वह स्कूल जाना शुरू कर देगा, जब तक बच्चा पढ़ना चाहेगा उसकी तालीम का खर्चा जमीयत उलेमा ए हिंद उठायेगी।।
" "" "" "" "" "