खतौली चुनाव को लेकर के सी त्यागी ने दिया बड़ा बयान

मुज़फ्फरनगर : खतौली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आज दोपहर जानता दल यूनाइटेड के राज्य सभा सदस्य के सी त्यागी मुज़फ्फरनगर पहुंचे जंहा उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यलय पर एक पत्रकारवार्ता के दौरान बोलते हुए कहा की हमारे लिए खतौली का चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मैनपुरी और रामपुर का चुनाव है। इस चुनाव से विपक्ष का रास्ता साफ होगा अगर इस उपचुनाव से नतीजे हमारे पक्ष में आते हैं तो 2024 का चुनाव हमारे लिए अहम भूमिका निभाएगा इन चुनावों में सभी विपक्षी दलों का एक साथ होने का मौका मिलेगा। नीतीश कुमार जी ने एनडीए से अलग होकर जो विपक्ष के लिए आगे कदम बढ़ाए थे वह उपचुनाव में एक अहम भूमिका निभाएंगे। लोकसभा चुनाव में हमारा यही प्रयास है कि किसी भी और राजनीतिक पार्टी को आइसोलेट नहीं किया जाए हमारी अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी असहमति बनी हुई है कांग्रेस पार्टी के बिना देश में कोई विकल्प नहीं बचा है लिहाजा गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी विकल्प की जो बात करते हैं नीतीश कुमार एक फार्मूला है यह हमने बादल साहब से भी कहा है हमने बादल साहब से कहा कि जब कांग्रेस पार्टी और आपकी पार्टी भी कमजोर है तो आप बगैर एकजुटता के भाजपा को वहां कैसे हराएंगे। इसलिए हमारा फार्मूला यही है कि हम कांग्रेश को भी साथ रखें और लेफ्ट को भी साथ रखें और साथ में ममता बनर्जी को भी साथ रखें। आज समय के हिसाब से समाज के एक तबके में वह का माहौल है आज धर्म और जाति के नाम पर और प्रोफेशन के नाम पर शोषण हो रहा है। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से किसान अपने खेत खलियान छोड़ कर घर बैठे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने तो कभी खेती की नहीं है हम लोगों ने खेती की है। मोदी जी से मैं यह पूछना चाहता हूं कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद जो राज्य परामर्श दर्शी का जो मूल्य बनता है वह अभी तक क्यों लागू नहीं हुआ पहली बार है जब केंद्र सरकार ने ₹12 बढ़ाए हैं तो उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक भी पैसा क्यों नहीं बढ़ाया। पंजाब और हरियाणा सरकार जब पैसे बढ़ा चुकी है तो यूपी सरकार ने क्यों नहीं बनाया। केवल धर्म धर्म करने से किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला। हम यह कहते हैं कि आप अपनी धार्मिक आस्था पूरी कीजिए राम मंदिर की जो घुमत है आप उसे और ऊंची कीजिए लेकिन जो किसानों का दाम है उसे भी और ऊंचा कीजिए। देखिए राहुल गांधी की पदयात्रा एक अलग चीज है लेकिन उसका एक अलग इतिहास है एक बार जगतगुरु शंकराचार्य ने पदयात्रा की थी जब हिंदुत्व खतरा था तब शंकराचार्य ने पदयात्रा की थी यह यात्रा मक्का से मदीना के लिए मुस्लिम भाइयों ने भी की है और हमारे गांधी जी ने भी अंग्रेजों भारत छोड़ो के लिए भी एक पद यात्रा की थी। जिसने भी पदयात्रा की वह कामयाब रही है मैं तो राहुल गांधी की यात्रा को भी कामयाब मांगता हूं इस तरह की यात्रा किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि एक आदर्श विचारों के लिए यात्रा की जाती है यह यात्रा किसी भी वैदिक पार्टी खिलाफ नहीं है क्योंकि ना बीजेपी खिलाफ है ना कांग्रेसी खिलाफ है ना समाजवादी पार्टी खिलाफ है और ना ही राष्ट्र लोकदल के खिलाफ है। लेकिन राहुल गांधी जी अपनी पदयात्रा के दौरान अगर सावरकर जी का जिक्र नहीं करते तो और भी अच्छा होता। कोई भी पदयात्रा किसी की अकेली नहीं थी बल्कि अच्छे आदर्शों के लिए की जाती है। मैं यह कहना चाहता हूं कि मुजफ्फरनगर दंगे का कलंक से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के लिए वह सबसे बड़ा कलंक है जब कृषि आंदोलन के खिलाफ दिल्ली में 500 से ज्यादा किसानों की जान गई वह सबसे बड़ा कलंक बार जनता पार्टी के लिए है। किसान आंदोलन के खिलाफ जो किसानों की जान गई है वह उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा कलंक है। अगर मुजफ्फरनगर में कव्वाल का दंगा नहीं होता तो भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार में नहीं होती। कव्वाल के दंगे सबसे बड़ा फायदा भारतेंद्र पार्टी को वह सबसे बड़ा नुकसान किसानों को और जो किसान हितेषी पार्टी है उनको। खतौली उपचुनाव को लेकर आज दोपहर जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य केसी त्यागी ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर कहा की खतौली के लिए गठबंधन को चुनाव जीतना बेहद जरूरी है यह किसान आंदोलन को मजबूती देगा।मुजफ्फरनगर पहुंचे केसी त्यागी ने कहा कि किसानों के सामने वर्तमान में विकेट समस्याएं हैं खेती पर खर्च बढ़ रहे हैं लेकिन आय का कोई श्रोत नहीं है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *