कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए निर्गत शासनादेशानुसार नवीन शिक्षण संस्थाओं को मास्टर डाटावेस में सम्मिलित होने तथा मास्टर डाटावेस में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं को पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारति शुल्क आदि सूचनाओं को पूर्ण कर डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने की अन्तिम तिथि दिनांक 19 दिसम्बर 2023 तथा दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ को ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने देते हुए जनपद में संचालित समस्त नवीन/मास्टर डाटावेस में पूर्व से सम्मिलित दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/निदेशक एवं नियमित छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि निर्गत समय सारणी के अनुसार ससमय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि समस्त पात्र छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो सकें।
रिपोर्टर – प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी