देवबंद में एसडीएम और सीओ ने पत्रकारों के साथ की बैठक
बैठक में शामिल हुए इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार
देवबंद। संवाददाता
एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो समाज में सकारात्मक को बढ़ावा देने का काम करता है। प्रशासन और मीडिया के लोगों को देश की जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
रविवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोलते हुए एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा की मीडिया की समाज में बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिसका निर्वाह सभी मीडिया कर्मियों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह देवबंद को एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित शहर के रूप में भारत के नक्शे पर लाना चाहते हैं जिसके लिए मीडिया की सकारात्मकता की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा की कोई भी खबर चलाने से पहले मीडिया से जुड़े लोगों को यह भी दिमाग में रखना चाहिए कि इस खबर का समाज में कोई गलत तो प्रभाव नहीं पड़ रहा है। समाज को जोड़ने के लिए मीडिया को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि देवबंद क्षेत्र से उनके कार्यालय पहुंचने वाले हर पीड़ित को इंसाफ मिले। देवबंद सीओ जितेंद्र शर्मा ने कहा पुलिस और मीडिया एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों की ही समाज की सुरक्षा और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी है। बैठक में पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया। बैठक को वरिष्ठ पत्रकार गोविंद राम शर्मा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्यागी, जिला मंत्री राजकुमार जाटव, उपजा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बलवीर सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप शर्मा ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर दीपक शर्मा, ओमवीर सिंह, साजिद खान, कय्यूम अली, मेहताब आजाद, अफजल सिद्दीकी, इकराम अंसारी, अमित कुमार सिंह, विकास कश्यप, समीर चौधरी, अजीत कश्यप, फरमान कुरैशी आदि रहे।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "