मेरठ-

लखनऊ की अलाया बिल्डिंग मलबे में तब्दील होने के बाद नया मामला सामने आया।

बिल्डिंग मानकों के हिसाब से नहीं बनाई गई थी।

जानकारी के अनुसार बिल्डिंग की जमीन सपा में कैबिनेट रहे पूर्व मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम बिल्डिंग की जमीन बताई जा रही है।

जिससे याजदान बिल्डर्स ने एग्रीमेंट किया था।

ये वही याजदान बिल्डर्स है जो और सरकारों में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अपार्टमेंट बनाने का काम किया करते थे।

कई अपार्टमेंट्स पर बाबा का बुल्डोजर चल चुका है।

हाल ही में याजदान बिल्डर्स के द्वारा बनाई गई प्रयागनारायन रोड पर अपार्टमेंट पर बुल्डोजर चलकर उसे ध्वस्त किया गया था।

याजदान बिल्डर्स पर दर्जनों मुकदमे सरकारी जमीनों पर कब्जा निर्माण धोखाधड़ी के चल रहे है।

अलाया अपार्टमेंट्स जो कल शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर धराशाही हुई।

इस अपार्टमेंट में 4 मंजिलों पर फ्लैट्स और पांचवे फ्लोर पर पेंट हाउस था।

यह अपार्टमेंट लगभग 3700 इस्क्वार फ़ीट पर बना हुआ था।

300 एरिया को खाली छोड़ा गया था।

पूर्व मंत्री के बेटे नवाजिश ने अपनी बेटी के नाम पर अलाया अपार्टमेंट का नाम रखा था।

पूर्व मंत्री सपा विधायक से पूछताछ।

मेरठ के किठौर से मंत्री के बेटे को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई पुलिस।

आलिया अपार्टमेंट के बेसमेंट में पाइप डलवाने के कारण हुआ है बड़ा हादसा।

बेटे को गिरफ्तार करने के बाद देर रात शायद मंजूर से पूछताछ करने के लिए पहुंची पुलिस।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *