धरमु न दूसर सत्य समाना।
आगम निगम पुरान बखाना…….

श्री राम कथा के छठे दिन राम मय हुआ देवबंद का माहौल

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और राज्यमंत्री दानिश अंसारी हुए कार्यक्रम में शामिल

अंतरराष्ट्रीय योग ध्यान गुरु स्वामी दीपंकर जी महाराज की कथा में पहुंचे

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के गांव जड़ौदा जट में चल रही श्रीराम कथा के छठे दिन आचार्य शांतनु जी महाराज ने भगवान श्री राम की पवन और निर्मल कथा का व्याख्यान किया। आचार्य शांतनु जी महाराज ने वनवास के दौरान श्री रामचंद्र द्वारा राजा होते हुए भी भोगे गए कष्ट और विधि के विधान पर प्रकाश डाला।

मेरे पैतृक ग्राम जड़ौदा जट्ट में चल रही त्रिलोकीनाथ प्रभु श्री राम की पावन और निर्मल कथा का आज षष्टम दिवस पूर्ण हुआ। वनवास के दौरान प्रभु श्री राम और निषादराज की मित्रता के प्रसंग ने सभी के हृदय को हर्ष और आनंद से सराबोर कर दिया। कथा व्यास पूज्य आचार्य श्री शान्तनु जी महाराज के श्री मुख से प्रभु श्रीराम के बनवास के प्रसंग को सुनकर समस्त श्रोतागण भावुक हो उठे। संगीत से ओतप्रोत पावन कथा का रसपान करने दिवस राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, सदस्य विधान परिषद (स्नातक) धर्मेंद्र भारद्वाज आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर जी महाराज तथा जिले से पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता और बृहद संख्या में सुधि श्रोता पधारे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी मुख्य अतिथियों को भगवान श्री राम का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान श्री राम कथा को सुनने के लिए देवबंद ही नहीं जनपद से भी महिलाएं भारी संख्या में पहुंची। हजारों लोगों की भीड़ श्री राम कथा के आयोजन में श्री राम कथा सुनने के लिए अंत तक डटी रही।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *