अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद प्रो वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद गुलरेज एएमयू के कार्यवाहक कुलपति बन गए हैं। प्रो. तारिक मंसूर के एएमयू वीसी के पद से इस्तीफे देने और पीवीसी प्रो. मोहम्मद गुलरेज के वीसी बनने के बाद कई चर्चाओं को हवा मिल गई है।

यूपी की योगी सरकार ने शनिवार एएमयू वीसी प्रो. तारिक मंसूर के नाम समेत छह नामों के एमएलसी मनोनयन के लिए प्रस्ताव राज्यपाल के आनंदीबेन पटेल के पास भेजा था। रविवार को राज्यपाल ने प्रस्ताव का विधिक परीक्षण कराने के बाद सभी छह सदस्यों को विधान परिषद सदस्य के लिए मनोनीत करने की मंजूरी दे दी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी थी।

प्रो. तारिक मंसूर ने एमएलसी बनने के बाद आज एएमयू के कुलपति पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति के लिए भेज दिया। जिसके बाद विवि के प्रो वाइस चांसलर यानी पीवीसी प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कार्यवाहक कुलपति बतौर चार्ज दे दिया गया। प्रो. मोहम्मद गुलरेज अब एएमयू के नए कुलपति बनने तक इंतजामिया की बागडोर संभालेंगे। वाइस चांसलर के इस्तीफे की एएमयू के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान ने की पुष्टि।

प्रो.मोहम्मद गुलरेज के बारे में 

प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज के पास डीन फैकल्टी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, चेयरमैन डिपार्टमेंट ऑफ वेस्ट एशियन एंड नॉर्थ अफ्रीकन स्टडीज (मिडिल ईस्ट स्टडीज), डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन, डायरेक्टर ऑफ कंटिन्यूइंग एंड एडल्ट एजुकेशन एंड एक्सटेंशन एंड कोऑर्डिनेटर के रूप में व्यापक शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव है। प्रो. गुलरेज़ ने रवांडा, अफ्रीका के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में राजनीतिक और प्रशासनिक विज्ञान विभाग के विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी कार्य किया है।

तारिक बन सकते हैं मंत्री, कार्यवाहक कुलपति गुलरेज की पत्नी का नाम एएमयू वीसी के लिए भेजा जा सकता है

प्रो. तारिक मंसूर के इस्तीफा देने और प्रो. मोहम्मद गुलरेज के एएमयू के कार्यवाहक कुलपति बनने के बाद कई चर्चओं को हवा मिल गई है।

  • चर्चा है कि कार्यवाहक वीसी बने प्रो. मोहम्मद गुलरेज की पत्नी प्रो. नईमा खातून, जो वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल हैं, का नाम एएमयू के अगले वीसी के लिए नामों में शामिल है, अब वीसी के लिए उनके नाम को भेजे जाने की संभावना बढ़ गई है।
  • चर्चा है कि एएमयू के कुलपति के चयन की प्रक्रिया को अब गति मिलेगी। प्रो. मोहम्मद गुलरेज के निर्देशन में पूरा चयन होगा।
  • चर्चा है कि एमएलसी बन चुके प्रो. तारिक मंसूर को किसी आयोग का चैयरमेन या प्रदेश सरकार में कोई मंत्री पद मिल सकता है।
  • चर्चा है कि टक चुके अमूटा के चुनाव अब कराए जा सकते हैं।
"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *