इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अब मुंबई इंडियंस (MI) टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर बल्लेबाजी में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब रोहित आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर पहले स्थान पर आ गए हैं. रोहित ने यह उपलब्धि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान हासिल की.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जब मुंबई इंडियंस की टीम मुकाबले के लिए मैदान पर उतरी तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग 11 में शामिल ना करते हुए इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया. इसके बाद केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 185 का स्कोर खड़ा किया. मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने टीम के लिए 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दम पर अब कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में कुल 1040 रन बनाने के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक 1029 रन बनाए हैं.

वेंकटेश अय्यर बने केकेआर की तरफ से दूसरे शतकवीर बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर की टीम से वेंकटेश अय्यर के बल्ले से शतकीय पारी देखने भी देखने को मिली, जिन्होंने 51 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 104 रनों की शानदार पारी खेली. आईपीएल इतिहास में वेंकटेश अब कोलकाता की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले केकेआर के लिए शतक ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2008 में खेले गए पहले सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगाया था.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *