Breaking
कैसा ये इश्क है,शादी से इंकार करने पर छात्रा की हत्या
दिल्ली के मालवीय नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने
आई है।दिल्ली के एक पार्क में मौसरे भाई ने ही कालेज छात्रा बहन की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप डिलीवरी बॉय पर लगा है।
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम नरगिस (25) है। फरार आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। आरोपी की पहचान संगम विहार में रहने वाले 28 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है
नरगिस के पिता ने आरोपी इरफान को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा- मेरी एक ही लड़की थी, मैं उसे छोडूंगा नहीं
बता दें कि नरगिस ने इसी साल डीयू के कमला नेहरू कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था. और वह बीते कुछ समय से मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग ले रही थी.