मुजफ्फरनगर दिनांक 25 दिसंबर 2022 को गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राजनीति के अजात शत्रु, अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से माँ भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर “सुशासन दिवस के उपलक्ष में जिला गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी रहे।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक द्वारा किया गया।


जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन को समर्पित करने वाले महान युग पुरूष थे, वे भारतीय जनता पार्टी के जनक व ये हम सबके प्रेरणा स्त्रोत थे। देश में काग्रेंस के नेतृत्व वाली नरसिंह राव सरकार थी तक अटल जी विपक्ष में थे। तब सरकार ने जिनेवा में सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान द्वारा लगाये गए मानवाधिकार हनन के झुठे आरोपों का जवाब देने के लिए अटल जी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एक दल भेजा गया दलों की दहलीज से ऊपर राष्ट्रसर्वोपरि की भवना से ऊपर की ओर दिए गये सशक्त जवाब के कारण ही पाकिस्तान को अपने आरोप वापस लेना पडे भारत माँ ऐसे सच्चे सपूत को मैं उनकी जंयती पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन करता हूँ।


पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह जी अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि अटल जी भारतीय राजनीति के ईमानदार व राष्ट्रभक्त नेता थे उनका सम्मान पूरी संसद करती थी अटल जी के भाषणो में ऐसा जादू था कि लोग उन्हे सुनता ही रहना पसन्द करते थे उनके व्याख्यानो की प्रशंसा उनके विरोधी भी करते थे उनके अकाट्य तृको का लौहा मानते थे उनी वाणी सदैव विवेक एवं सयम का ध्यान रखते थे उनकी भाषा शैली अदभुत थी।


विजय शुक्ला ने बताया कि अटल जी सिद्धांत, उनके जीवन प्रसंग और शासन के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाये गये कदम सदैव अनुकरनीय रहेंगे, भारत रत्न से सुशोभित, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी लोकतांत्रिक एवं मानवतावादी मूल्यो की प्रतिमूर्ति थे। माँ भारती के लाल अटल जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे उनके व्यक्तित्व में अनगिनत आयाम थे आज के समय में इतने गुण हर किसी में होना असंभव है। अटल जी ने पोखरण में अणु-परीक्षण करके संसार को भारत की शक्ति का अहसास कराया कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुडाने वाले तथा उसे पराजित करने वाले भारतीय सैनिको का मनोबल बढ़ाने के लिए अटल अग्रिम चौकी तक गये थे उन्होने अपने एक भाषण में कहा था- “वीर जवानो ! हमे आपकी वीरता पर गर्व है। आप भारत माता के सच्चे सपूत 1 पूरा देश आपके साथ है। हम भारतीय आपके आभारी है।”
अटल जी राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित माँ भारती के ऐसे लाल थे, जिनका अवदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगा इसीलिए राष्ट्र नवनिर्माण की नींव रखने वाले युग प्रवर्तक अटल जी के जन्मदिवस को सम्पूर्ण राष्ट्र “सुशासन दिवस” के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, कुशपुरी, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, सुनील सिंघल, संजय जी मुण्डभर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, शलभ कौशिक आदि ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए।
इस से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मालवीय चौक स्थित भारत रत्न, बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वतंत्रता सैनानी ‘महामना’ पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जंयति पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया ।
इस अवसर पर मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा मुगलो से लौहा लेने वाले 18वी सदी में भारत के सबसे बड़े वीर महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस व मालवीय जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनको नमन किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, विपुल शर्मा, सुनील तायल, तरूण पाल, सचिन करानिया, नितिन बालियान, देशबंधु तोमर, अरविन्दराज शर्मा, विशाल गर्ग, ओमप्रकाश उपाध्याय, मनीष ऐरन, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनोज राठी, आनन्द सोनी, अमित धीमान, हरपाल महार, विजय वर्मा, हरेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, चमन वाल्मीकि अतुल सैनी, विजय दुल्हैरा सीमा शर्मा, नमिता जौहरी, अमित वत्स, राहुल गोयल, नरेन्द्र चौधरी, रजत त्यागी, नीरज धनिया, कौमल प्रसाद गौतम, प्रवीण वर्मा, प्रवीण बिन्ना, सागर वाल्मीकि, धर्मेन्द्र पुण्डीर, बिजेन्द्र कोरी, अखिलेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, पारस शर्मा, सचिन प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *