कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी स्थित चायल तहसील के छेकवा निवासी श्रवण तिवारी की बेटी विद्या जिसकी उम्र लगभग 11 वर्ष की थी जिसकी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी।पूरा मामला थाना सराय अकिल का है। जहां एक ही परिवार के चार लोग सोमवार लगभग शाम चार बजे चरी काटने खेत पहुंचे थे।जहां मौसम खराब व बारिश के चलते सभी लोग बारिश से बचने के लिए पास में खड़ी एक टाली के नीचे घुस गए।और वहीं पर आकाशीय बिजली गिरने से विद्या कि मौत हो गयी।और परिवार के श्रवण तिवारी उम्र 37 वर्ष व सत्यम उम्र 15 वर्ष और देवा उम्र 13 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।वहीं विद्या की मौके पर मौत हो गयी। घायलों को अस्पताल मे कराया गया भर्ती,इस घटना से परिवार व रिश्तेदारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी