मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को परियोजनाओं के लिए डमी चेक किया गया वितरित

कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती के पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित समारोह में “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित उद्यमी व व्यापारीगण एवं लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना।
अध्यक्ष,जिला पंचायत कल्पना सोनकर द्वारा “विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना” के लाभार्थीगण- ज्ञान सिंह, गौतम कुमार, सुचित पाल, खुशनुमा बानों एवं रानी पाल को टूलकिट वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थीगण- प्रशान्त मिश्रा को दोना पत्तल की परियोजना के लिए रू0-05 लाख का डमी चेक वितरित किया। इसी प्रकार नीलम देवी को ब्यूटी पार्लर की परियोजना के लिए रू0-1.50 लाख का डमी चेक, अंकिता चौरसिया को पोल्ट्री फीड की परियोजना के लिए रू0-50 लाख का डमी चेक, संजय कुमार को पशु आहार की परियोजना के लिए रू0-05 लाख का डमी चेक एवं पुष्पराज को केला उत्पाद की परियोजना के लिए रू0-10 लाख का डमी चेक वितरित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उपायुक्त उद्योग के0के0 अमर एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा प्रान्तीय वरिष्ठ महामंत्री उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल रमेश अग्रहरि एवं वस्मी नकवी सहित अन्य व्यापारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर –
प्रशांत कुमार मिश्रा
कौशाम्बी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *