अनुज त्यागी
राजधानी दिल्ली में अपनी आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ ए मावेरिक- द फर्स्ट फिफ्टी इयर्स (1941 से 1991) के विमोचन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ये टिप्पणी की।
इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम राव के साथ उस समय हुई एक बातचीत का भी जिक्र किया जब वह ‘राम-रहीम’ यात्रा निकाल रहे थे.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जब मैं सेकुलरिज़्म के लिए यात्रा निकाल रहा था तो नरसिम्हा राव ने इसे रोकने को कहा तो मैंने कहा कि सेकुलर देश के लिए कर रहा हूं तो वो बोले अरे समझो ये हिंदुओं का देश है. तब मैंने कहा यही तो भाजपा कहती है.
जब बाबरी मस्ज़िद शहीद हुई तो प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव पूजा कर रहे थे. इसलिए मैं यही मानता हूं.
उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को ‘सांप्रदायिक’ बताया है. अय्यर ने कहा कि पी वी नरसिम्हा राव भाजपा के पहले प्रधानमंत्री थे.
बता दें कि पीवी नरसिम्हा राव ने कांग्रेस सरकार का नेतृत्व किया था। वे 1991 से 1996 तक भारत के प्रधान मंत्री रहे थे।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ अपने संबंधों से लेकर दिसंबर 1978 से जनवरी 1982 में कराची में महावाणिज्य दूत के रूप में उनके कार्यकाल तक का जिक्र किया. इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख और राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी भी मौजूद थीं.
अय्यर की आत्मकथा ‘‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक – द फर्स्ट फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)’’ सोमवार को बाजार में आयी थी।.
" "" "" "" "" "